ब्रेकिंग:

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने लगाया स्टाल

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने दिव्यांग बच्चो के द्वारा बनाये गए सामानों की प्रशंसा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं, यूनिवर्सिटी का स्टॉल लगाया गया। स्टॉल में दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए बेकार के सामानों से कुछ क्रिएटिव और उपयोगी वस्तुएं बनाई। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाई गई वस्तुओं की प्रशंसा स्टाल में आने वाले लोगो के द्वारा की गई।

प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के स्टाल में लगाई प्रदर्शनी को देखा। उन्होंने
दिव्यांग बच्चों की हौशला अफजाई करते हुए उनके द्वारा बनाये गए सामानों की बधाई दी। स्टाल मे दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यकलापों की जानकारी प्रदान की गई। विभागीय संस्थाओं के अंतर्गत राजकीय संकेत विद्यालय मोहान रोड लखनऊ, स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज एवं बचपन डे केयर सेंटर लखनऊ के द्वारा स्टाल लगाए गए। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना कोकलियर इंप्लांट्स सर्जरी की बचपन डे केयर सेंटर लखनऊ द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

राजकीय संकेत विद्यालय के छात्रों द्वारा निष्क्रिय वस्तुओं से बनाए गए सामान को प्रदर्शित किया गया। स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों को पाठ पाठन एवं खेलकूद में आने वाली सामग्री का प्रदर्शन किया गया। दृष्टिबाधित छात्र सुंदरम द्वारा ब्रेल लिपि में रामचरितमानस को पढ़कर सुनाया गया एवं विभिन्न प्रकार के गीत गाकर सुनाए गए जोकि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा स्टॉल लगाया गया, जिसमें दिव्यांग पुनर्वास के क्षेत्र में दी जाने वाली सेवाओं यथा कृत्रिम पैर, कॉस्मेटिक हाथ, स्प्लिंट तथा कैलिपर आदि तथा अनुसंधान के बारे में आगंतुकों को जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त स्टाल में कंप्यूटराइज थ्री डी फुट स्कैनर के द्वारा आगंतुकों का फुट प्रेशर मैपिंग करते हुए स्वास्थ्य वर्धक जानकारी दी गई। यह मशीन डायबिटीज तथा स्पोर्ट्स इंजरी जैसी बीमारियों के लिए अत्यंत उपयोगी है।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा लगाए गए स्टॉल पर अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेमंत राव, निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण सत्य प्रकाश पटेल सहित विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों ने लगाए गए स्टाल को सराहा।

Loading...

Check Also

त्यौहारों के लिए तैयार है उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान उत्तर रेलवे, लखनऊ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com