ब्रेकिंग:

31 मई से उज्जैनी एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर तक / से चलेगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उरे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों के सुविधा के लिए रेलवे ने मालगाड़ी संख्‍या 14310/14390 देहरादून-उज्जैन-देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस को बुधवार 31.05.2023 से लक्ष्मीबाई नगर तक /से यात्रा विस्तार देकर निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है:-

  दिनांक 31.05.2023 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14310 देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस प्रात: 03.55 बजे उज्जैन  आने के पश्चात यहाँ से प्रात: 04.10 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन सुबह 06.05 बजे लक्ष्मीबाई नगर पहुँचेगी। वापसी दिशा में दिनांक 01.06.2023 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14309 लक्ष्मीबाई नगर -देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस रेलगाड़ी लक्ष्मीबाई नगर से साँय 06.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08.40 बजे उज्जैन आगमन कर यहाँ से रात्रि 08.55 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी ।
  यात्रा विस्तार दिए गए मार्ग पर यह रेलगाड़ी देवास स्टेशन पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।

अन्य ठहराव व समय सारणी यथावत रहेगी ।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com