ब्रेकिंग:

UBON 10000 mAh Power Bank: एक साथ चार्ज करें 4 डिवाइस, केबल की भी जरूरत नहीं

अब अलग-अलग फ़ोन चार्ज करने के लिए अलग-अलग केबल क्यों ले कर चलना। UBON ऐसा पावर बैंक (UBON 10000 mAh PB-X32) लाया है, जो किसी भी फ़ोन को बिना किसी अतिरिक्त केबल के चार्ज करता है। यूबॉन के स्टाइलिश लुक और 10000mAh बैटरी वाले पावरबैंक को हमने कुछ दिन इस्तेमाल किया है और इसका रिव्यू आपके लिए ले आए हैं। कंपनी की वेबसाइट पर फिलहाल इस पावरबैंक को 1,299 रुपये में बेचा जा रहा है। तो क्या इस बजट में यह एक शानदार ऑप्शन रहेगा? आइए जानते हैं:

ऐसा है डिजाइन
इस पावरबैंक का मुख्य आकर्षण इसका डिजाइन ही है। पावरबैंक येलो कलर में आता है, जो बेहद खूबसूरत नजर आता है। इसमें आगे की तरफ एक LCD बैटरी इंडिकेटर भी है। इंडिकेटर का साइज इतना बड़ा है कि एक झलक में यह आपको किसी फोन की स्क्रीन जैसा लगेगा।

पावरबैंक के दाईं तरफ एक पावरबटन और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस पोर्ट के जरिए आपक पावरबैंक को चार्ज कर पाते हैं। बाईं तरफ यूएसबी 2.1A पोर्ट दिया गया है। वहीं, पीछे की तरफ इसमें चार तरह के केबल (Micro USB, Type C, Lightening, USB) इनबिल्ट मिलते हैं। यानी अपने फोन को चार्ज करने के लिए आपको अलग से केबल रखने की जरूरत नहीं है। पावरबैंक के साथ एक पाउच और एक चार्जिंग केबल भी दिया गया है। 

कैसी है परफॉर्मेंस
पावरबैंक में दिए गए केबल्स की क्वालिटी अच्छी है। हालांकि थोड़े इस्तेमाल करने के बाद माइक्रो यूएसबी केबल अपनी जगह पर फिट होने में समस्या करता है। यह आपको 25, 50, 75 और 100 के लेवल में बैटरी कपैसिटी दिखाता है। पावर बैंक में दिए गए केबल से वनप्लस 7टी आधे घंटे में सिर्फ 5 फीसदी चार्ज हो सका, जबकि डेटा केबल के जरिए कनेक्ट करने के बाद इस फोन की बैटरी आधे घंटे में 25% चार्ज हो गई। हालांकि यह समस्या रेडमी 6ए को चार्ज करने में नहीं आई।

इसके जरिये 3800mAh बैटरी वाले Oneplus 7T को 2 बार से ज्यादा चार्ज किया जा सकता है। इसमें 10,000mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो सेफ चार्जिंग के लिए 4 लेवल प्रोटेक्शन के साथ आती है। पावर बैंक में एक ऑटोमैटिक शटऑफ फीचर है, जो यूनिट के साथ आपके फोन को भी ओवरचार्जिंग से रोकता है। यह ओवर-डिस्चार्ज और ओवरचार्ज प्रोटेक्शन, शॉर्ट-सर्किट प्रोटेक्शन और हाई-टेम्परेचर प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com