ब्रेकिंग:

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की 215 वीं स्थाई वार्ता तंत्र की दो दिवसीय बैठक का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : गुरुवार 27 मार्च को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मंडलीय कार्यालय सभागार में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की 215 वीं दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक का आयोजन किया गया l इस बैठक का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा ने किया ! इस वार्ता तंत्र का आयोजन नियमित तौर पर किया जाता है, जिसका उद्देश्य प्रशासन एवं यूनियन के आपसी सामंजस्य एवं सहभागिता के द्वारा पारदर्शिता के साथ प्रशासनिक एवं कर्मचारी मुददों के त्वरित समाधान का निस्तारण करना है !

यूनियन तथा प्रशासन के तालमेल द्वारा प्रशासनिक कार्यकलापों में भी यह वार्ता तंत्र अपनी महत्वपूर्ण एवं सशक्त भूमिका का निर्वहन करती है ! गुरुवार आयोजित होने वाली इस बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल की वर्तमान उपलब्धियों एवं भविष्य में क्रियान्वित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं एवं कार्यप्रणाली से यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया, उन्होंने कर्मचारियों के हितों की दिशा में रेल प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णयों से भी यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया !

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रशासन द्वारा लखनऊ मंडल के कर्मचारी हित एवं कल्याण संबंधी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने की अपेक्षा की ! गुरुवार की इस वार्ता में महिला कर्मचारियों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं में विस्तार करने, मंडलीय चिकित्सालय में रोगियों को प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करने, रेलवे कॉलोनियों का उचित रखरखाव करने, मण्डल में स्थित कर्मचारी विश्राम गृहों तथा रनिंग रूमों में सुविधाओं को बढ़ाने तथा कर्मचारी हित संबंधी सभी मामलों का यथासमय निपटान करते हुए कर्मियों को अधिकाधिक लाभान्वित करने जैसे अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई !

इस वार्ता तंत्र में अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्रीमती नीलिमा सिंह, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के मण्डल अध्यक्ष, आर.पी.राव, मण्डल मंत्री, अवधेश कुमार दुबे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे !

Loading...

Check Also

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के सबसे डरावने हॉरर शो ‘आमी डाकिनी’ में हितेश भारद्वाज और राची शर्मा की एंट्री

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न, जिसने भारतीय दर्शकों को आइकॉनिक हॉरर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com