सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने आज मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कैसरबाग बस स्टेशन पर उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सबको सुरक्षित ड्राइविंग करना चाहिए तथा यात्रियों की भी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।
परिवहन मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि जितने लोग बीमारी से नहीं मरते हैं,उससे कहीं अधिक संख्या में लोग होने वाली सड़क दुर्घटनाओ में अपनी जान गवां देते है। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व बनता है कि खुद को सुरक्षित रखें व आम जनमानस की भी सुरक्षा का ध्यान रखें।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सरकार संवेदनशील है । उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सरकार कोई ना कोई सकारात्मक निर्णय लेगी।परिवहन निगम के कर्मचारियों ने काफी मेहनत की है और परिवहन निगम को मुनाफे में पहुंचाया है। इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं तथा उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ द्वारा सड़क सुरक्षा पखवारा आयोजित किए जाने को लेकर संघ के तमाम कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर, भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाकांत,उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश सिंह, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।