ब्रेकिंग:

परिवहन निगम ने 3.25 करोड़ लोगों को गंतव्य से कुंभ एवं कुंभ से गंतव्य तक पहुंचाया : दयाशंकर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने सोमवार परिवहन निगम मुख्यालय में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय प्रबंधकों/ सेवा प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महाकुंभ 2025 में बेहतर प्रबंधन, कुशलता एवं दक्षता के साथ कार्य करते हुए महाकुंभ 2025 को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए उनको सम्मानित किया।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। महाकुंभ 2025 में 66 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान कर एक कीर्तिमान बनाया। महाकुंभ में इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने स्नान कर पुण्य का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि लगभग 3:25 करोड लोगों को परिवहन निगम ने सुरक्षित यात्रा मुहैया कराई। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम ने अपनी जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निभाई है। देखा जाए तो सड़क मार्ग से ही ज्यादातर लोग प्रयागराज पहुंचे।ऐसे में परिवहन निगम की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण रही।
परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम के साथ-साथ परिवहन विभाग की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही । अस्थाई बस स्टेशनों के निर्माण से लेकर अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया। किराया भी सामान्य रहा, किसी प्रकार की अनावश्यक किराया लेने, चोरी, दुर्व्यवहार इत्यादि किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं रही।
परिवहन मंत्री ने कहा कि आप लोगों ने जिस सेवा भाव से कार्य किया है, उसकी तारीफ न केवल प्रदेश के लोगों द्वारा की गई, बल्कि मुख्यमंत्री ने भी आप लोगों की भूरी – भूरी प्रशंसा की और महाकुंभ समापन के अवसर पर आप लोगों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ,प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, विशेष सचिव के पी सिंह ,अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा, वित्त नियंत्रक परिवहन जौहरी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

उप मुख्यमंत्री मौर्य की अध्यक्षता में राजा जैतसिंह एवं मां पन्नाधाय के बलिदान को समर्पित जयंती समारोह सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गौतमबुद्धनगर : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com