सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी / लखनऊ : भारतीय रेल परिवहन संस्थान, लखनऊ में प्रशिक्षणरत 19 अधिकारियों के समूह ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार 17 जनवरी को वाराणसी का दौरा किया एवं मंडल रेल प्रबंधक के साथ प्रशिक्षण बैठक में भाग लिया।
अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत परिचालन प्रौद्योगिकी के प्रशिक्षु अधिकारियों के 19 सदस्यीय दल ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय का अवलोकन किया और रेलवे के विभिन्न विभागों की कार्य प्रणाली समझी ।
इसके साथ ही मंडल के भारतेंदु सभागार कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं मंडलीय अधिकारियों के साथ व्यापक परिचर्चा कर रेल प्रबंधन एवं रेल परिचालन से सम्बंधित उनके अनुभव साझा किये ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने प्रशिक्षु अधिकारियों को वाराणसी मंडल की कार्यप्रणाली की जानकारी दी और बताया की रेलवे की सेवा करना बहुत हद तक सैन्य सेवा की करीबी माना जाता है । रेलवे में कार्य करना जटिल है किन्तु आप सभी के पास रेल सेवा के माध्यम से देश की सेवा करने का यह सुनहरा अवसर है । उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की आप सब को पूरा देश भ्रमण करना होगा विभिन्न प्रान्तों में मिलने वाली विभिन्नता में और एकता को समझना होगा तभी आप देश की आत्मा को समझ सकते हैं और निर्बाध रेल सेवा करने को अग्रसर हो सकते हैं ।
मंडल रेल प्रबंधक ने प्रशिक्षुओं को लगातार सिखने के लिए लगातार प्रश्न करने का सुझाव दिया और वाराणसी मंडल के फील्ड निरीक्षण में उनका भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया । उन्होंने वाराणसी भ्रमण कर पर्यटन एवं धार्मिक पर्यटन के महत्वपूर्ण स्थलों का भी अवलोकन करने का सुझाव दिया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक नितेश अग्रवाल,मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय,मंडल परिचालन प्रबंधक रतनदीप गुप्ता,सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी के सिंह, IRMS संकाय सदस्य मनीष पाण्डेय एवं पर्यवेक्षक बी के सिंह समेत परिचालन प्रौद्योगिकी के प्रशिक्षु अधिकारी शामिल थे ।
इसके पूर्व सभी का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से वाराणसी मंडल की विस्तृत जानकारी दी साथ ही महाकुम्भ मेला-2025 के दौरान वाराणसी मंडल द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का ब्यौरा दिया ।
इस समूह के अधिकारी प्रशिक्षुओं ने वाराणसी मंडल पर फील्ड निरीक्षण कर कार्यप्रणाली समझी एवं फील्ड अधिकारियों से बात-चित कर रेलवे संचलन के प्रबंधन से जुड़ी विभिन्न जानकारी ली । यह टूर IRITM एवं IRMS के संयुक्त फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत UPSC-2022(EOL) और 2023 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया है । वाराणसी मंडल द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए फील्ड अधिकारियों और फील्ड विजिट के साथ-साथ बातचीत को सुगम बनाया गया था ।
भारतीय रेल परिवहन संस्थान के प्रशिक्षु अधिकारियों ने पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मण्डल का कार्य अवलोकन किया
Loading...