
ई. ब्रजेश कुमार यादव पूर्व सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय एवं उप निदेशक, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार ने गुरुवार 13.2.2025 को सरकारी आईटीआई, बल्केश्वर, आगरा में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम (ईएपी) के भाग लेने वाले छात्रों को स्वरोजगार और अपने स्वयं के उद्यम स्थापित करने के लिए संबोधित किया।
यादव ने छात्रों को जीवन में सफलता पाने और अपने कौशल को बढ़ाने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखने और अनुशासित रहने और उद्यमों को लंबे समय तक चलाने के लिए क्यूसीडी (गुणवत्ता, लागत और वितरण) का पालन करने की सलाह दी।
प्रिंसिपल जीआईटीआई मान सिंह भारती, लीड बैंक मैनेजर अविनाश, केनरा बैंक, नैपाल सिंह सहायक निदेशक ग्रेड-I, समीर अग्रवाल वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एनएसआईसी लिमिटेड आगरा और जितेंद्र कुमार यादव सहायक, निदेशक और समन्वयक, एमएसएमई-डीएफओ आगरा भी उपस्थित थे एवं सभी ने छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम में लगभग 125 छात्रों ने भाग लिया।
Loading...