ब्रेकिंग:

TikTok को दोबारा मात देने आ रही Mitron App

अशाेेेक यादव, लखनऊ। Mitron App जिसके आते ही TikTok को जबरदस्त टक्कर रहा था लेकिन अचानक ही Google Play Store से इस App को Remove कर दिया गया था।

लेकिन कुछ ऐसी खबरें सुनने को मिल रही है कि इस App को बहुत जल्द Play Store पर फिर से लाया जा सकता है। Google ने कुछ तकनीकी पॉलिसीज की समस्याओं को दूर करने की सलाह दी है।

आपको बता दें की Mitron App के आते ही लगभग 50 लाख लोगों ने इस App को अपने Smartphone में डाउनलोड किया था।

Mitron App का नाम लिए बिना ही Android और Google Play के वाइस प्रेसिडेंट समीर समत ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी कि उनकी टीम डेवलपर्स के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि समस्याओं को फिक्स करके वह अपने ऐप को Google Play पर रिसबमिट कर सकें।

समत ने ब्लॉग पोस्ट में कहा, “हमने डेवलपर्स को गाइलाइंस दे दी है, एक बार समस्याओं को ठीक कर दें। उसके बाद ऐप गूगल प्ले पर वापस आ सकता है।”

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com