
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण शेड्यूल पूरा किया है। टाइगर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गणपत पार्ट वन’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर ने इस फिल्म के अंतिम और सबसे चुनौतीपूर्ण शेड्यूल की शूटिंग को पूरा कर लिया है। एक्टर ने इस बात की जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा कर दी हैं।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “बस मेरे जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण शेड्यूल को पूरा कर लिया है… ये देखने के लिए आप लोगों का इंतजार नहीं कर सकता कि क्या आ रहा है।#गणपत।”
विकास बहल के निर्देशन में बनी रही गणपत पार्ट वन में टाइगर श्राफ और कृति सैनन की मुख्य भूमिका है। इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है।
टाइगर की यह एक्शन ड्रामा फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।