ब्रेकिंग:

ग्रीष्मकालीन अंतर विभागीय T-20 में गुरुवार का मैच वाणिज्य और विद्युत TRD विभाग के बीच खेला गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : वाणिज्य ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए । वाणिज्य की तरफ से विनय ने 26 बाल पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन, संतोष ने 22 बाल पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन, अमित राज ने 23 बाल पर पांच चौके की मदद से 30 रन तथा विष्णु मीना ने 7 बाल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए । विद्युत TRD विभाग की तरफ से वरूण कुमार राव ने चार ओवर में 43 रन देकर दो विकेट सुरेन्द्र यादव ने चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिए तथा नीरज को एक विकेट प्राप्त हुआ ।

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत TRD विभाग की पूरी टीम 18.5 ओवर में 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस प्रकार वाणिज्य ने 32 रन से मैच जीतकर 2 अंक प्राप्त कर लिए ।विद्युत TRD विभाग की तरफ से राजकुमार रावत ने 45 बाल पर 6 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन अजीत ने 14 बाल पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए । वाणिज्य के लक्ष्मण यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । वाणिज्य की तरफ़ से लक्ष्मण यादव ने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट प्राप्त किए जबकि विष्णु मीना दो विकेट और कफ़ील अहमद , विनय, बृजभूषण को एक-एक विकेट प्राप्त हुए । वाणिज्य विभाग के लक्ष्मण यादव को उनके शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

Loading...

Check Also

जमुनिया, जामुन के फल की तरह ही कई गुणों से भरपूर है। सिर्फ उसके रूप तक सीमित नहीं है”: आलेया घोष

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : शेमारू उमंग पर प्रसारित ‘जमुनिया’ शो अपने प्रसारण के बाद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com