
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : जैसे-जैसे ईद का चाँद देखने का इंतज़ार कम होता जा रहा है, वैसे-वैसे इस दिन को मनाने को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। रमज़ान का महीना पूरे समर्पण और इबादत के साथ बिताने के बाद, लोग ईद की तैयारियों में व्यस्त हैं जैसे नए कपड़ों की खरीदारी, लज़ीज़ दावतों की योजना और इस खास दिन को परफेक्ट बनाने की कोशिश। इसी बीच, शेमारू उमंग के शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ में केशव का किरदार निभाने वाले अभिनेता ज़ोहेब सिद्दीकी ने रमज़ान के अपने अनुभव और उत्सुकता साझा की।
उन्होंने कहा, “ईद मेरे लिए सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि एक ख़ास एहसास है। यह दिन आत्म-संतुष्टि, विनम्रता और एकजुटता का एहसास कराता है। रमज़ान के पूरे महीने रोज़े, इबादत और आत्मचिंतन के बाद, ईद का दिन एक खूबसूरत इनाम जैसा लगता है ! यह साल मेरे लिए और भी खास रहा क्योंकि मैंने अपने ‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो के परिवार के साथ रमज़ान का महीना बिताया।”
ज़ोहेब ने आगे बताया कि वह आठ साल की उम्र से रोज़े रख रहे हैं। वह कहते हैं, “सुबह माँ के हाथों से बनी शीरखुर्मा की खुशबू से जागना, नए कपड़े पहनना, परिवार के साथ नमाज़ के लिए मस्जिद जाना और पूरे दिन अपनों के साथ खुशियाँ मनाना, मेरे लिए यह सभी यादें अनमोल हैं। आज भी जब माँ के हाथ का शीरखुर्मा पहली बार चखता हूं, तो बचपन की सारी यादें ताज़ा हो जाती हैं। इस साल, मैं अपने ‘मैं दिल तुम धड़कन’ परिवार के साथ भी इस खुशी को साझा करने वाला हूं।”
ईद का त्यौहार नई यादों को संजोता है । ज़ोहेब इस बार अपने ऑन-स्क्रीन परिवार के साथ भी इस जश्न को खास बनाने के लिए तैयार हैं।
‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो से, हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर!