
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्र की अगुवाई में शनिवार प्रातः काल ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयंसेवकों ने स्फटिक शिला घाट एरिया की स्वच्छता हेतु साप्ताहिक श्रमदान किया। आज के स्वच्छता हेतु श्रमदान कार्यक्रम में शामिल रहे डॉ अतुल सिंह, सीएमओ संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा एवं डॉ हरिश्चंद्र द्विवेदी, संपर्क प्रमुख आरएसएस महाकौशल ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय के इस अभिनव प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की।

इस मौके पर कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे मंदाकिनी नदी में स्नान करते समय साबुन और शैंपू का उपयोग न करें । सिंगल उपयोग वाली प्लास्टिक और पोलीथीन को नदी में न फेंके। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं का यह कार्य प्राकृतिक जल के स्रोत को प्रवाहित रखने और नदी को स्वच्छ बनाएं रखने में सहायक होगा। ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो शशि कांत त्रिपाठी,प्रो घनश्याम गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्थानीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शुक्ला सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने स्वच्छता हेतु साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम में सहभागिता की।