
सागर विश्वविद्यालय की कुलपति नीलिमा गुप्ता
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में चल रहे ग्रामोदय महोत्सव का तीसरा दिन महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों पर केंद्रित रहा ! कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा की भावना के अनुरुप और उनके आव्हान पर ग्रामोदय महोत्सव समिति ने सशक्त महिला विकसित भारत विषयक व्याख्यान माला नवाचार का आयोजन किया, जिसका सभी कार्य बगैर पुरुषों के सहयोग से महिलाओं द्वारा स्वयं हुआ ! डॉ हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो नीलमा गुप्ता इस व्याख्यान माला की मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि रही ! ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल की सदस्या श्रीमती साधना तिवारी रही ! अध्यक्षता मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान की अध्यक्षता डॉ नीलम चौरे ने की !

इस अवसर पर मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता कुलगुरु प्रो नीलिमा गुप्ता ने कहा कि भारत में हर जगह महिलाओ की उपस्थिति दर्ज है ! किन्तु यह पूर्ण नही है ! जब विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह होते है, तब लड़कों से ज्यादा लड़कियां स्वर्णपदक लेती है ! इसके बाद बहुत सारी ल़डकिया कॅरियर के अगले मुकाम के पहले ही विलुप्त हो जाती और आगे कुछ नही कर पाती, जो चिंता का विषय है ! हम महिलाएं मानसिक रूप से मजबूत होते हुए अपनी परिस्थितियों के अनुसार सबको आगे बढ़ना चाहिए ! जीवन मे अपना रोल मॉडल बनाओ और वैसा बनो ! मल्टी टास्किंग महिलाएं होती है, उसको पहचानो ओर अपने घर,जीवन,परिवार, समाज को मैनेज करना सीखो ! विशिष्ट अतिथि श्रीमती साधना तिवारी जी ने कहा कि समाज मे परिवार के सहयोग से आगे बढ़ो ! उन्होंने अपनी प्रेरणादायी जीवन यात्रा को सुनाया !

कार्यक्रम में छात्र वर्तिका शुक्ल, आकांछा त्रिपाठी, महिमा पांडेय,रंजना पटेल,व फौजिया बानो ने अपने विचार रखे ! मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के निदेशक और अधिष्ठाता ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन संकाय प्रो अमरजीत सिंह ने मार्गदर्शक उद्बोधन देते हुए बताया कि यह विश्वविद्यालय महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष पाठ्यक्रम का संचालन कर रहा है ! कार्यक्रम का संयोजन उप कुलसचिव डॉ साधना चौरसिया और संचालन शोध छात्रा प्रिय दर्शिका ने किया ! इस मौके पर डॉ डी के गुप्ता सहित ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र छात्राओं ने सहभागिता की !

ग्रामोदय महोत्सव के तीसरे दिन खेल कूद प्रतियोगिता के क्रम में कला संकाय और प्रौद्योगिकी संकाय के मध्य कबड्डी का मैच खेला गया,संयोजन डॉ विनोद कुमार सिंह ने किया ! विवेकानंद सभागार में ग्रुप सांग और सोलो डांस प्रतियोगिता हुई, संयोजन डॉ विवेक फड़निश ने किया ! ग्रामोदय महोत्सव के संयोजक प्रो नंद लाल मिश्रा और सह संयोजक डॉ ललित कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामोदय महोत्सव में उन कार्यक्रमों को स्थान दिया जा रहा है, जिनसे विद्यार्थियों की प्रतिभा पहचानी जा सके ! आयोजन में ग्रामोदय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है !