ब्रेकिंग:

ब्रिटेन से आये दल ने साझा किया महाकुंभ का अनुभव, प्रमुख सचिव मेश्राम ने दल को कुजीन, चिकनकारी, दुधवा आदि की भी जानकारी दी

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से आयोजित फैमट्रिप पर उत्तर प्रदेश आए ब्रिटेन के ट्रेवेल राइटर्स का महाकुंभ का अनुभव अद्भुत रहा। उन्होंने अपनी सुखद अनुभूति की विस्तृत चर्चा की। कहा कि महाकुंभ भ्रमण, बोटिंग और आरती में हिस्सा लेकर आध्यात्मिक शांति मिली है। उन्होंने अपना यह अनुभव प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम के साथ गुरुवार को मीटिंग में साझा किया।

इस दौरान मेश्राम ने विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुंभ के महत्व, सफलता और सरकार के प्रबंधन आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि महाकुंभ से आयोध्या, काशी और प्रयागराज का स्पीरिचुअल ट्रायंगल बना है। किसी भी एक स्थल पर आने वाले श्रद्धालु तीनों स्थलों पर दर्शन-पूजन और भ्रमण के लिए पहुंचे। इतना ही नहीं विंध्याचल और चित्रकूट में भी श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ रही।
प्रमुख सचिव ने बिटिश दल को राज्य की पर्यटन संभावनाओं से भी परिचित कराया। कहा कि उत्तर प्रदेश विशेषकर लखनऊ की कुजीन, चिकनकारी आदि विशेष रूप से पर्यटकों को आकर्षित करती है, जिसका अपना गौरवशाली इतिहास है। इसी तरह उन्होंने ईको टूरिज्म सर्किट के महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट और पीलीभीत टाइगर रिजर्व के आकर्षण से भी अवगत कराया।
द वीक के राइटर सॉरचा ब्रैडली, एक्सप्लेरेशन कंपनी के निकोल, द सूटकेश और द अल्ट्रा ट्रेवेल के रिच मैकेचाल और हाउंड एंड गार्डेन के लेखक नोनी वेयर पर फैम ट्रिप पर उत्तर प्रदेश में आए हैं। यह दल 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचा। सभी लोगों ने मंगलवार और बुधवार को महाकुंभ सहित अनेक धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। तत्पश्चात 27 फरवरी को लखनऊ में भ्रमण के बाद दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के लिए रवाना हो गए।
उप्र. के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि टूरिज्म के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश तेजी गति से आगे बढ़ रहा है। अभी हम घरेलू पर्यटकों की पहली पसंद हैं। शीघ्र ही विदेशी पर्यटन के मामले में भी हम यह उपलब्धि हासिल करेंगे। क्योंकि, उत्तर प्रदेश के पास विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने की पूरी क्षमता है। इसकी जानकारी पर्यटकों तक पहुंचाने की आवश्यकता है, जिसे वृहद स्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में यह फैम ट्रिप भी कराई जा रही है। लेखकों का यह दल इन विशेष आकर्षणों का अनुभव करेगा। तीन मार्च को लखनऊ और फिर वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। दिल्ली से चार मार्च को लंदन के लिए प्रस्थान करेंगे।

Loading...

Check Also

पश्चिम मध्य रेल के वरिष्ठ यातायात प्रबंधक सहित 66 रेलकर्मी सेवानिवृत्त

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी वरिष्ठ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com