ब्रेकिंग:

वाराणसी में शुक्रवार से पहले आये आंधी तूफान ने मोदी का मंच बिगाड़ दिया, दोबारा संवारने में जुटी टीम योगी

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की सौगात देते कि उसके पहले पहले गुरुवार को आई आंधी ने सभास्थल पर लगे टेंट, कुर्सी और होर्डिंग्स सब उड़ा दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्पेशल अधिकारियों की टीम उसे दोबारा सजाने-संवारने में जुट गई हैं।

बता दें कि पूर्व घोषणा के अनुसार वाराणसी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली है। सभा स्थल पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। इस बीच गुरुवार की सुबह आई आंधी से जमीन में बिछाए गए कार्पेट कई जगहों से उखड़ गए हैं। आम लोगों के लिए लगाई गईं हजारों प्लास्टिक की कुर्सियां अपनी जगह पर ही उलट पुलट गई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान सभा स्थल और रास्तों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर और फ्लैक्स को हुआ है। तेज हवाओं ने इनके चिथड़े उड़ा दिए हैं।बैनर पोस्टर और फ्लैक्स फट गए, एलईडी लाइटें भी गिरकर टूट गई हैं।

हालांकि जर्मन हैंगर के नीचे लगे टेंट उखड़ने से बच गए हैं। मुजफ्फरनगर के टेंट व्यवसाय दीपक जैन की टीम अब दोबारा से जर्मन हैंगर पंडाल के अंदर बिखरी कुर्सियों को टीक करने में जुट गई है। होर्डिंग और बैनर-पोस्टर फिर से लगाना शुरू कर दिया गया है।

पीएम मोदी रिंग रोड के पास मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव सभा को संबोधित करने के साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र को तीन हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात देने वाले हैं। इसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही थी। मंगलवार को यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव खुद सभा स्थल पर पहुंचे थे और तैयारियों को एक दिन पहले ही पूरा करने लेने का निर्देश भी दिया था। उनके निर्देश के अनुसार ही तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई थीं। लाइटों और माइक आदि की टेस्टिंग का काम भी चल रहा था।

Loading...

Check Also

बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर किसानों को दी जाएगी त्वरित राहत : कृषि मंत्री

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश में अचानक बदले मौसम के मिजाज और कई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com