पंचदेव यादव, सूर्योदय भारत, बीकेटी : नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के लखनऊ जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में नशामुक्त सेनानी अभिषेक अवस्थी शनिवार को नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर प्राथमिक विद्यालय भैंसामऊ (बीकेटी, लखनऊ) पहुंच गए।
नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि जिला प्रभारी अग्रवाल के प्रतिनिधि अभिषेक अवस्थी ने भैंसामऊ में बच्चों को नशे के अनेकानेक दुष्परिणाम बताए। नशे से होने वाली धनहानि, जनहानि और मानहानि पर प्रकाश डाला। सभी छात्र-छात्राओं से अपनी दोस्ती को नशामुक्त रखने और अपने परिवार नशामुक्त बनाने तरीके समझाए।
प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प कराया गया। संकल्प सभा में जिला प्रभारी की तरफ से शिक्षकों को अभियान का पटका पहनाकर सम्मानित किया। अंत में सभी बच्चों को अभियान के लालपत्र वितरित किए गए।
भैंसामऊ पहुंचा नशामुक्ति का अमृत कलश
Loading...