ब्रेकिंग:

उत्तर पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 21वीं बैठक हुयी आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 21वीं बैठक शुक्रवार 17.01.2025 को प्रधान कार्यालय, जयपुर में आयोजित की गई। समिति के सदस्यो में उत्तर पश्चिम रेलवे के भौगोलिक क्षेत्र से संबन्धित संगठनों, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रेल यात्री संगठन, उपभोक्ता संरक्षण संगठन के प्रतिनिधियों एवं नामित सदस्यो तथा राजस्थान सरकार की प्रतिनिधि श्रीमती रश्मि गुप्ता, संभागीय आयुक्त, जयपुर सहित कुल 11 सदस्य सम्मिलित हुए।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस अवसर पर अमिताभ, अध्यक्ष-क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति एवं महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने के लिये पूर्ण क्षमता के साथ कार्य किये जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने रेलमार्ग के विद्युतीकरण, माल लदान, समय पालन, रेल संरक्षा, यात्री सुविधाओं, शिकायत निवारण, स्टेशनों के रि-डेवलेपमेंट कार्यों की प्रगति के बारे में भी बताया।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर विगत समय में किये गये कार्य निष्पादन, यात्री सुविधाओं के कार्य, निर्माण परियोजनाएं तथा विगत उपलब्धियों पर शशांक, सचिव- क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति व उपमहाप्रबंधक-सामान्य ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया।

बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने अपने क्षेत्र में यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुये नई रेल लाइन, वंदे भारत एवं अन्य नई ट्रेनों के संचालन, विस्तार व फेरों में बढ़ोतरी, रेलगाड़ियों के ठहराव, ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव एवं यात्री सुविधाओं में विस्तार, रेलवे स्टेशनों सफाई व्यवस्था, स्टेशनों का विकास, फुट ओवर ब्रिज की सुविधा, स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा, वृद्ध एवं निशक्तजनों हेतु सुविधायें, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, प्रतीक्षारत यात्रियों हेतु सुविधाएं इत्यादि पर सुझाव प्रदान किये। समिति के सदस्यों ने बैठक के आयोजन और यात्री सुविधाओं के लिये की गई चर्चा के लिये रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैठक में अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबंधक, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक मदन देवड़ा, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक नरसिंह, उपमहाप्रबन्धक (सा.) शशांक, वरि. सहायक उप महाप्रबन्धक कमल शर्मा, उप सचिव पी. के. मलिक सहित प्रधान कार्यालय के कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

उत्तर पश्चिम रेलवे 16 और 17 जनवरी को उदयपुर में दो दिवसीय टीआईए सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर / उदयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com