Breaking News

महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वा दीक्षांत समारोह अब 16 अक्टूबर को होगा : कुलसचिव

यूजी, पीजी एवम पीएचडी के उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री और उत्कृष्ट विद्यार्थियो को गोल्ड मेडल प्रदान किए जायेंगे

सूयर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वा दीक्षांत समारोह अब 16 अक्टूबर 2024 को होगा। पूर्व में यह समारोह 11 अक्टूबर को प्रस्तावित था। इस आशय की अधिसूचना जारी करते हुए कुलसचिव ने कहा है कि महामहिम राज्यपाल के परिसहाय के पत्र दिनांक 02 अक्टूबर 2024 द्वारा प्रदत्त अनुमति के पालनार्थ महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में होगा। इस अवसर पर यूजी, पीजी एवम पीएचडी पाठ्यक्रमों के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिग्री और उत्कृष्ट विद्यार्थियो को गोल्ड मेडल प्रदान किए जायेंगे।

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर है। आज रजत जयंती भवन स्थित बोर्ड रूम में दीक्षांत समारोह के तैयारियों की समीक्षा करते हुए कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने आयोजन को गरिमामय ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आयोजन समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है। समारोह के संयोजक प्रो आई पी त्रिपाठी, अधिष्ठाता विज्ञान और पर्यावरण संकाय ने पृथक पृथक गठित व्यवस्था समितियों के कार्यों और प्रगति पर प्रकाश डाला। बैठक में यूजी, पीजी और पीएचडी डिग्री के लिए पात्र विद्यार्थियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही गोल्ड मैडल हासिल करने वाले विद्यार्थियों के नामों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।अतिथि स्वागत, सम्मान, अनुशासन, वित्त , स्वास्थ्य, भोजन, टेंट, विद्युत, साउंड,परिवहन, परिसर साज सज्जा, गणवेश, मैडल, उपाधि, अकादमिक, प्रचार प्रसार, आमंत्रण, साधु संत अभिनंदन, आई टी प्रबंधन, प्रकाशन, स्वच्छता,निर्माण, वीडियो ग्राफी, फोटो ग्राफी, पांडाल, वाहन पार्किंग, सुरक्षा, कार्यालय, ध्वज, पुष्प, माला, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि व्यवस्था के लिए निर्धारित कमेटी ने की कार्य योजना प्रस्तुत की गई। अकादमिक और परिणाम शाखा ने अपनी योजना प्रस्तुत किया। बैठक में दीछांत समारोह के व्यवस्था समिति के पदाधिकारियों सहित कुलसचिव, संकाय अधिष्ठाता, निदेशक,विभागाध्यक्ष, अनुभाग प्रमुख मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

गड्ढ़ा मुक्त के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और लूट, भाजपा ने उत्तर प्रदेश को बनाया भ्रष्टाचार का गढ़ : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ...