मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म निर्माण कम्पनी आउटसाइडर्स फिल्म्स और वायाकॉम18 स्टूडियोज ने अपनी नई फिल्म ‘धक-धक’ की घोषणा की है। तरुण डुडेजा के निर्देशन में बन रही ‘धक-धक’ महिला प्रधान फिल्म है, जिसमें रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा के साथ संजना सांघी लीड रोल में हैं।बतौर निर्माता तापसी की यह दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म है।
एक्ट्रेस ने कहा कि आउटसाइडर्स फिल्म्स के बैनर तले हम ऐसी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं, जो अर्थपूर्ण और मनोरंजक हों। हम दर्शकों के लिए एक ऐसा सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं, जो उन्होंने शायद ही देखा हो।
फिल्म धकधक का निर्माण तापसी के साथ प्रांजल खनधड़िया और आयुष माहेश्वरी ने किया है। यह फिल्म पारिजात जोशी और तरुण डुडेजा ने लिखी है। धक-धक अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।