ब्रेकिंग:

सूर्यकुमार यादव का जलवा कायम, नाबाद 112 रनों की पारी में सात चौके और नौ छक्के !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : राजकोट में आमतौर पर सूर्य की चमक शाम पांच बजे तक ही रहती है. पर शनिवार रात साढ़े आठ बजे तक चमक दिखी. यह चमक दिखाने वाले थे सूर्यकुमार यादव. उन्होंने अपने नाबाद शतक से भारत को तीसरा टी-20 मैच जिताने के साथ-साथ भारत को 2-1 से सिरीज़ पर कब्ज़ा भी करा दिया.

सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाज़ी करते समय पूरे समय दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खुशी में इतना हो हल्ला मचा हुआ था कि कुछ भी सुनाई देना आसान नहीं था. सही मायनों में सूर्यकुमार ने पैसा वसूल बल्लेबाज़ी की. कमेंटेटर हर्षा भोगले ने तो यहां तक कह दिया कि जिस तरह की वह बल्लेबाज़ी करते हैं, वैसी बल्लेबाज़ी की बहुत से बल्लेबाज़ तो कल्पना तक नहीं कर सकते हैं.

उन्होंने नाबाद 112 रनों की पारी में सात चौकों और नौ छक्के लगाकर दर्शकों को ही नहीं टेलीविजन सेट से चिपके बैठे क्रिकेट प्रेमियों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने लेपशॉट से तीन छक्के लगाए. हर छक्का इतना दर्शनीय था कि हर कोई वाह-वाह कर उठा.

सूर्यकुमार यादव द्वारा खेले गए लेपशॉटों के बारे में कमेंटरी कर रहे इरफ़ान पठान ने कहा, “…..इस तरह के शॉट खेलने के लिए ज़ेहनी तौर पर अलग तरह का होना होता है. उनमें स्वैग है, जिगरा है और साथ ही गज़ब की काबिलियत. उनके सामने गेंदबाज़ जोफ्रा ऑर्चर हों या मधुशंका, वह इस शॉट को खेलने में कभी झिझकते नहीं हैं. इस तरह के शॉट खेलने में बहुत महारत होने की ज़रूरत होती है, क्योंकि गेंद आपके हेलमेट पर भी लग सकती है.”

एक अन्य कमेंटेटर संजय बांगड़ ने सूर्यकुमार के बारे में कहा, “सूर्य नमस्कार में 12 स्टेप होते हैं. उसी तरह उनमें मैदान में हर तरफ शॉट खेलने की क्षमता है. वह अपने इस अंदाज़ वाले खेल से गौरवान्वित कराते हैं. इस कारण ही हम सभी उन्हें 360 डिग्री वाला खिलाड़ी कहते हैं.”

Loading...

Check Also

कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है। देश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com