ब्रेकिंग:

वाराणसी मंडल पर ग्रीष्मकालीन टी-20 प्रतियोगिता शुरू, पहला मैच परिचालन ने और दूसरा मैच कार्मिक ने जीता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : ग्रीष्मकालीन अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार से पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) रोशन लाल यादव के द्वारा बैटिंग करके एवं टॉस कराकर किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेंद्र पाल, मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे । मैच आरंभ होने के पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक ने दोनों टीम के खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया तदुपरांत आज पहला मैच परिचालन और इंजीनियरिंग विभाग के बीच खेला गया । परिचालन विभाग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए । परिचालन विभाग की तरफ से राम प्रवेश यादव ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 62 बाल पर 22 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 154 रन बनाएं,आशीष सिंह ने 38 और गौरव ने 21 रनों का योगदान दिया । इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से विजय ने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिए अमित और कमलेश को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ । 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंजीनियरिंग विभाग की पूरी टीम 19.3 ओवर में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस प्रकार परिचालन विभाग ने 86 रनों से मैच जीत कर दो अंक प्राप्त कर लिए । परिचालन विभाग की तरफ से आशीष को तीन गजानन अजीत और रामप्रवेश को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ ।154 रनों की विस्फोटक इनिंग खेलने वाले परिचालन विभाग के रामप्रवेश यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।
मंगलवार का दूसरा मैच कार्मिक और लोको शेड विद्युत के बीच खेला गया लोको शेड विद्युत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 134 रन बनाएं । लोको शेड की तरफ से रामगोपाल जोशी ने शानदार बैटिंग करते हुए 36 बॉल पर आठ चौकों और तीन चाको की मदद से शानदार 71 रन बनाए एवं भुनेश्वर कुमार ने 12 रनों का योगदान दिया ।कार्मिक विभाग की तरफ से सुनील वर्मा ने शानदार बोलिंग करते हुए चार ओवर में 35 रन देकर चार विकेट, मृगेन्द्र सिंह ने तीन ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए अनिल तथा अमन को दो-दो विकेट प्राप्त हुआ ।135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्मिक विभाग 19.3 बाल पर तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत कर पूरे दो अंक प्राप्त कर लिए ।कार्मिक विभाग की तरफ से मंडल कार्मिक अधिकारी ( इंचार्ज ) अभिनव सिंह ने शानदार बैटिंग करते हुए 21 बॉल पर छह चौक की मदद से 32 रन बनाए, अनिल श्रीवास्तव ने 49 गेंद पर 5 चौके की कमद से 42 रन और अमित ने 34 बॉल पर चार चौके मदद से 32 रनों का योगदान दिया ।लोको शेड की तरफ से संतोष इमरान और शैलेन्द्र ने एक एक विकेट लिए । कार्मिक विभाग के सुनील वर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

Loading...

Check Also

वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तर रेलवे ने हासिल की बड़ी उपलब्धियां

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com