ब्रेकिंग:

समस्तीपुर-अमृतसर के बीच चलेगी समर स्पेशल रेलगाड़ी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने समस्तीपुर-अमृतसर के बीच निम्नानुसार 05273/05274 समर स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है !

05273/05274 समस्तीपुर-अमृतसर-समस्तीपुर (साप्ताहिक) स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)

05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल रेलगाड़ीमंगलवार 06.06.2023. से 27.06.2023 तक प्रत्येक मगंलवार को समस्तीपुर से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन तड़के 02:20 बजे अमृतसर पहूँचेगी | वापसी दिशा में 05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 08.06.2023. से 29.06.2023 तक प्रत्येक वीरवार को अमृतसर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 03.00 बजे समस्तीपुर पहूँचेगी | 

उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा , सीतापुर , मुरादाबाद , सहारनपुर, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर सिटी, तथा ब्यास स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|

Loading...

Check Also

एनडीए नेता आंकड़ा जारी कर बताए केंद्र सरकार ने बिहार के नौजवानों को अबतक कितनी नौकरियां दी: अरुण यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी,पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने रोजगार मेला …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com