
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 02 पर स्थित ए.सी. लाउंज के निकट ‘स्टेशन महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) विक्रम कुमार ने की, जिसमें मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वाेत्तर रेलवे पंकज कुमार सिंह, स्टेशन निदेशक/गोरखपुर जे.पी. सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, लखनऊ आशुतोष गुप्ता सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, कर्मचारी और यात्रीगण उपस्थित रहे।
गोरखपुर जं. की 140 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा और विकास को प्रदर्शित करने वाली एक ’हेरिटेज फोटो प्रदर्शनी’ का उद्घाटन वयोवृद्ध सेवानिवृत्त रेलकर्मी और पूर्व, मुख्य दर निरीक्षक/पूर्वाेत्तर रेलवे गणेश चन्द्र मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात् उन्होंने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आरम्भ में स्टेशन निदेशक जे. पी. सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पूर्वाेत्तर रेलवे स्काउट/गाइड जिला संघ, गोरखपुर एंव काकुल फाउंडेशन, लखनऊ द्वारा यात्री जागरूकता एवं रेल के विकास से संबंधित नुक्कड़ नाटक की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने गोरखपुर जं. के ऐतिहासिक महत्त्व और विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जो 140 वर्षों से यात्रियों को उच्च स्तरीय सेवाएं प्रदान कर रहा है। ‘स्टेशन महोत्सव’ कार्यक्रम ने गोरखपुर जं. के गौरवशाली अतीत को जीवंत किया। 6 अक्टूबर 2013 को यार्ड रिमॉडलिंग के बाद गोरखपुर का प्लेटफॉर्म विश्व का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म बना, जो वर्तमान में दूसरा सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है।
कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन जनसंपर्क अधिकारी, लखनऊ महेश गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस) अजितेंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (प्रथम) दीपक कुमार, वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी बलराम, मण्डल विद्युत इंजीनियर अमित कुमार सहित अन्य रेलवे अधिकारी, कर्मचारीगण और रेल यात्री उपस्थित रहे।