अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, जयपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जो कि बाडा पदमपुरा टोंक रोड जयपुर मे चल रही है कल की तरह आज भी सुबह 9:30 ध्वजारोहण व ध्वज गीत के साथ शुरू हुई।
बैठक के दूसरे दिन शनिवार को भारत के सभी राज्यों के सेवादल के प्रदेश अध्यक्षों ने अपने अपने फीडबैक दिये और प्रस्ताव दिए ।
कल दोपहर 12:00 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इस कार्यक्रम में शिरकत करेगे और आल इंडिया कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति से रूबरू होंगे व संगठन के विषयों पर विचार विमर्श करेंगे।
सुबह कार्यक्रम की शुरुआत मे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेमसिहं शेखावत के स्वागत भाषण से हुई और उन्होंने देश के सभी राज्यों से पधारे सेवादल के प्रदेश अध्यक्षों का राजस्थान की धरती पर पधारने पर आभार प्रकट किया ।
इसके बाद सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी भाई देसाई , महासचिव लाल मिश्रा ने संबोधित किया ।