ब्रेकिंग:

श्रीमाता वैष्णो देवी से डिब्रुगढ़ तथा जम्‍मू तवी से एनजेपी के लिए कल चलेंगी विशेष रेलगाड़ियां

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : रेलयात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्‍त भीडभाड की निकासी हेतु रेलवे ने श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटडा से डिब्रुगढ़ तथा जम्‍मूतवी से न्‍यू जलपाईगुडी के लिए दिनांक 27.06.2023 को निम्‍नानुसार विशेष रेलगाडियां चलाने का निर्णय लिया है :-

04670 श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटडा-डिब्रुगढ स्‍पेशल रेलगाड़ी (एक फेरा)
04670 श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटडा-डिब्रुगढ़ स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27.06.2023 को श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटडा से दोपहर 01.50 बजे प्रस्‍थान कर दूसरे दिन रात्रि 08.45 बजे डिब्रुगढ पहुँचेगी ।
वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ऊधमपुर, जम्‍मूतवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना जं0, सनेहवाल, अम्‍बाला कैंट, सहारनपुर जं0, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं0, गोरखपुर जं0, सीवान जं0, छपरा, हाजीपुर जं0, मुजफ्फरपुर जं0, समस्‍तीपुर जं0, बरौनी जं0, बेगुसराय, खगडिया जं0, नौगछिया, कटिहार जं0, न्‍यू जलपाईगुडी, न्‍यू कोच बेहार, न्‍यू बोंगईगांव, रंगिया जं0, रंगापारा नॉर्थ तथा नॉर्थ लखीमपुर स्‍टेशनों पर रूकेगी ।

04668 जम्‍मूतवी-न्‍यू जलपाईगुडी स्‍पेशल रेलगाड़ी (एक फेरा)
04668 जम्‍मूतवी-न्‍यू जलपाईगुडी स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27.06.2023 को जम्‍मूतवी से सांय 03.15 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन तड़के 03.25 बजे न्‍यू जलपाईगुडी पहुँचेगी ।
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में जम्‍मूतवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना जं0, सनेहवाल, अम्‍बाला कैंट, सहारनपुर जं0, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं0, गोरखपुर जं0, सीवान जं0, छपरा, हाजीपुर जं0, मुजफ्फरपुर जं0, समस्‍तीपुर जं0, बरौनी जं0, बेगुसराय, खगडिया जं0, नौगछिया, कटिहार जं0, बरसाई जं0 तथा किशनगंज स्‍टेशनों पर रूकेगी ।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com