ब्रेकिंग:

देश भक्ति गीतों पर झूमे स्पेशल बच्चे

आकाश यादव, लखनऊ : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर तकरोही स्थित द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर देशभक्ति के गानों यह देश है वीर जवानों का… नन्हा मुन्ना राही हूं… रंग दे बसंती … , माँ तुझे सलाम …… आदि गानों पर ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे खूब झूमे।

सेंटर के एमडी डॉ. प्रीति और दिव्यांशु ने बताया कि ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों को रेगुलर ट्रेनिंग दी जाए तो वो भी सामान्य जीवन की तरह जी सकते हैं। ईश्वर उनके अंदर कई गुणों को जरूर देता है जो सामान्य बच्चों में नहीं होता है। उनकी इस एबिलिटी को पहचानने की जरूरत है और सपोर्ट करने की सख्त जरूरत है। दिव्यांशु ने बताया कि मार्च में सेंटर की ओर से ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों के लिए एक स्कूल खोला जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों के साथ सेंटर के सभी प्रशिक्षक स्पेशल एजुकेटर पवन यादव, स्पीच थेरेपिस्ट सानिया अली ,प्रिय सिंह थेरेपिस्ट वेद प्रकाश गुप्ता ,दिनेश चंद्रा, रवि मिश्रा,सद्दाम हुसैन वारसी, शशि कला, मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

“दिल्ली मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” की शुरुआत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सतर्कता जागरूकता सप्ताह सोमवार 28 अक्टूबर से 3 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com