ब्रेकिंग:

समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने पत्नी ज्योत्सना अरूण सहित की लेह के बच्चों की मेजबानी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेह के न्यामा तहसील के छात्र फुंसुक, कुनखेना, रिंजिन और उनके सभी साथी पहली बार लखनऊ आए हैं। गोमतीनगर स्थित यूपी दर्शन पार्क में इनकी मुलाकात समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सर्वाेदय विद्यालय के बच्चों से हुई तो पहले कुछ झिझक थी। लेकिन कुछ देर में बच्चों ने आपस में बातचीत का सिलसिला शुरू किया तो एक दूसरे के रहन सहन, स्कूल की शिक्षा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा शुरू हुई।

सर्वाेदय विद्यालय के बच्चों ने पार्क में लगी कलाकृतियों के बारें में एक एक कर बताना शुरू किया तो लेह के सभी बच्चे ध्यान से सुनने लगे। पार्क में घूमकर बच्चों ने न सिर्फ यूपी को जाना बल्कि यहां की कला और संस्कृति से भी परिचित हुए।

भारत दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत आए हैं बच्चे

एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत सुदूर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले बच्चे देश की कला, संस्कृति और शिक्षा से परिचित हों, इसके लिए आईटीबीपी द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत भारत दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसके अंतर्गत 26 छात्र छात्राओं और दो शिक्षकों का एक दल केंद्र शासित प्रदेश लेह के न्यामा तहसील से उत्तर प्रदेश आया है।

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के निर्देश पर बुधवार को सभी मेहमान बच्चों को यूपी दर्शन पार्क ले जाया गया। जहां बच्चों ने अपने अपने अनुभव साझा किये। इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और उनकी पत्नी श्रीमती ज्योत्सना अरुण खुद भी उपस्थित रहे और बच्चों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

Loading...

Check Also

प्योर ईवी ने लिथियम-आयन बैटरीज़ की उम्र दोगुनी करने के लिए बीई एनर्जी फ्रांस के साथ साझेदारी की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भोपाल : भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी प्योर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com