
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / प्रयाग : महाकुंभ-25 के अंतर्गत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, अयोध्या धाम तथा अयोध्या कैंट स्टेशनों पर भारी संख्या में रेल यात्रियों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आवागमन हो रहा हैI ऐसे में निर्बाध और सुगम भीड़ प्रबंधन, यात्री सुरक्षा एवं यात्री सुविधा की बात को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तथा इस बारे में नई नीतियों का निर्माण करते हुए इस दिशा में मंडल निरंतर पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रयत्नशील है। इन सारी व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग स्वयं महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली, अशोक कुमार वर्मा द्वारा की जा रही है I

मंडल रेल प्रबंधक, एस.एम. शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अधिक से अधिक सतर्क और जागरूक रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । विभिन्न नीतियों को अमल में लाते हुए भीड़ और यात्री प्रबंधन तथा उनकी सुरक्षा व्यवस्था को अधिकाधिक सुदृढ़ और सुगठित किया गया है I एक प्रभावी व्यूह रचना का निर्माण करते हुए स्टेशन पर आने से लेकर यात्रियों के सकुशल रवाना होने तक की पूरी कार्यप्रणाली को एक सुनियोजित योजना के अनुसार संचालित किया जा रहा है ।

इस कार्य के सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए स्टेशनों पर कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारी आपसी सहयोग, तालमेल और सामंजस्य से काम कर रहे हैं। पलट प्रवाह एवं आगामी शिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए वाराणसी जंक्शन की व्यवस्थाओं को विशेष रूप से चुस्त दुरुस्त करते हुए महाप्रबंधक द्वारा इन प्रबंधनों की निरंतर निगरानी और समीक्षा की जा रही है और इस संबंध में आवश्यक सुझाव और निर्देश पारित किए जा रहे हैं I सभी स्टेशनों के अधिक संवेदनशील स्थानों जैसे:- प्रवेश एवं निकास द्वार, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म, यात्री आश्रय इत्यादि को चिन्हित करते हुए चौबीस घंटे कार्य किया जा रहा है I इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि केवल अधिकृत रेलयात्री ही प्लेटफ़ॉर्मों पर प्रवेश करें तथा स्टेशन एवं परिसर में अनावश्यक भीड़भाड़ को कदापि न एकत्र होने दिया जाए I
इसके साथ ही कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी अपने कार्य के दौरान वरिष्ठ नागरिकों, वृद्धों, बीमारों,बच्चों, अशक्त एवं असहाय यात्रियों की यथासंभव सहायता करें I इसके अतिरिक्त मेला स्पेशल गाड़ियों का निर्धारित समय पर संचालन करने, दिशावार उनका निर्धारित प्लेटफॉर्म, उनकी उद्घोषणा करने तथा मांग के अनुसार अतिरिक्त गाड़ियों के संचालन की व्यवस्था की गई है I