ब्रेकिंग:

स्कोडा ऑटो की भारत में रजत जयंती, मार्च में दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में सफलतापूर्वक 25 साल पूरे कर लिए हैं, और यह देश में उनके नए दौर की शुरुआत को दिखाता है। कंपनी ने भारत में अपने 25 साल के इतिहास में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की उपलब्धि हासिल की है। मार्च 2025 में स्कोडा ऑटो इंडिया ने 7,422 गाड़ियाँ बेचीं। यह सफलता उनकी नई कायलाक एसयूवी के लॉन्च और रणवीर सिंह को कंपनी का पहला ब्रांड सुपरस्‍टार बनाने के तुरंत बाद मिली है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जैनेबा ने बिक्री के इस रिकॉर्ड के बारे में कहा, ‘‘जब हमने नई कायलाक लॉन्च की थी, तो हमने कहा था कि भारत में हमारी कंपनी का ‘नया दौर’ शुरू हो रहा है। मार्च 2025 में हमने 7,422 गाड़ियाँ बेचीं। यह छोटी सब-4-मीटर एसयूवी होते हुए भी बड़ी गाड़ियों जैसा आराम, जगह और सुरक्षा देती है।”

कायलाक: बिक्री में प्रमुख योगदान
भारत में स्कोडा ऑटो की नई कार, कायलाक, जिसकी घोषणा फरवरी 2024 में हुई थी, कार का नाम भारत ने रखा था और नवंबर 2024 में इसे पेश किया गया था, जिसकी डिलीवरी जनवरी 2025 में शुरू हुई। यह स्कोडा ऑटो इंडिया की पहली सब-4 मीटर एसयूवी है और स्कोडा के फाइव-स्टार सुरक्षित कारों के परिवार में प्रवेश बिंदु है। MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनी स्कोडा की तीनों कारों: कुशाक, स्‍लाविया और कायलाक ने वयस्क और बाल सुरक्षा दोनों के लिए पूरे फाइव स्‍टार अर्जित किए हैं। कुशाक और स्‍लाविया का परीक्षण ग्लोबल एनसीएपी द्वारा किया गया था, जबकि कायलाक का परीक्षण हाल ही में भारत एनसीएपी के तहत किया गया था।

ग्राहकों के और करीब 

ब्रांड ने 2021 में 120 से लेकर आज तक 280 से अधिक टचपॉइंट्स (ग्राहकों से संपर्क के स्थान) तक अपने नेटवर्क का विस्तार किया है, और इस साल इसकी संख्‍या बढ़ाकर 350 तक करना है।

Loading...

Check Also

वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार को वक्फ कानून …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com