सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेश के सभी युवाओं को ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवाओं को अपने कौशल और सामर्थ्य को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के आग्रह करने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
कौशल विकास मंत्री के निर्देशन में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में युवा कौशल जागरूकता रैली, कौशल शपथ ग्रहण, कौशल प्रदर्शनी व मोबिलाइजेशन कैंप जैसी गतिविधियां आयोजित की गई। जिनमें मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षणरत युवाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
इसके अतिरिक्त स्कूलों में कौशल विकास के महत्व पर विशेष कक्षाएं भी की गई। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को प्रदर्शित किया गया।
इसके अलावा विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर योजनाओं पर आधारित पम्पलेट भी वितरित किए गए।