ब्रेकिंग:

सिंगर-कंपोज़र अखिल सचदेवा ने ऋषिकेश में गंगा आरती गाकर दिया स्पिरिचुअल ट्रिब्यूट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : संगीतकार अखिल सचदेवा अपनी मधुर आवाज़ और दिल को छू लेने वाली रचनाओं के लिए के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में वे अपने एक अपकमिंग डिवोशनल गाने की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुँचे थे। इस दौरान उन्हें एक सरप्राइज़ मिला, जब उन्हें अपने ट्रिप के बीच एक स्पिरिचुअल ट्रिब्यूट देने का अवसर मिला।

दरअसल अखिल सचदेवा अपने गाने ‘राम भजन’ की शूटिंग ऋषिकेश में कर रहे थे। इस गाने को हनुमान जयंती के खास दिन पर रिलीज़ किया जाएगा और इस बीच उन्हें वहाँ गंगा आरती में हिस्सा लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जहाँ उन्होंने दुनिया भर के सभी भक्तों के लिए खुद आरती भी गाई। और वर्सेटाइल सिंगर कंपोज़र अखिल चाहते हैं कि उनका राम भजन हर हिंदू तक पहुँचे और उन्हें वही शांति और सुकून मिले जो ‘राम’ का नाम लेते हुए महसूस होती है।

इस डिवाइन अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “ऋषिकेश में दिन-रात राम भजन की शूटिंग करने का सौभाग्य मिला और फिर राम और कृष्ण चाहते थे कि मैं आरती और सत्संग का हिस्सा बनूँ और त्रिवेणी घाट गंगा आरती में मौजूद सभी लोगों के लिए गाऊँ।”

अखिल ने आगे यह भी कहा कि उन्हें अपनी माँ की याद आ गई, क्योंकि उनके लिए यह अनुभव बहुत खास होता, हालाँकि वे खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें यह मौका मिला है।

फिलहाल अखिल हनुमान जयंती के शुभ मौके पर राम भजन से पर्दा उठाएँगे और उनका कहना है कि यह सभी राम भक्तों के लिए उनकी तरफ से एक तोहफा होगा।

Loading...

Check Also

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का असर : भारतीय शेयर बाजार धड़ाम होकर नीचे गिरा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारतीय शेयर बाजार पर भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com