ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रबंधक गौरव अग्रवाल द्वारा ’शंटिंग मेला’ एवं ‘स्पैड ड्राइव’ संरक्षा सेमिनार आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में शुक्रवार गोण्डा स्थित ’एकीकृत कू्र लॉबी’ में अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन विक्रम कुमार एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डा0 शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/परिचालन धर्मेंद्र यादव की उपस्थिति में ’शंटिंग मेला’ एवं रेलवे बोर्ड द्वारा जारी संरक्षा निर्देशों के अनुपालन में SPAD ’स्पैड’ ड्राइव के संबंध में संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में उपस्थित लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट तथा ट्रेन मैनेजरों को सम्बोधित करते हुए अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन विक्रम कुमार ने कहा कि रेल संरक्षा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का समझौता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नही है। शून्य दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु नियमों एवं मानकों का पालन आवश्यक है। संरक्षा के प्रति जागरुकता बनाए रखने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरुक एवं मानसिक रुप से दृढ़ होना होगा। जिसके लिए लोको पायलटों को पूर्ण विश्राम प्राप्त करने तथा तनावमुक्त वातावरण में कार्य करना होगा। लोको पायलट तभी तनाव मुक्त हो सकते है जब उनका परिवार आवासीय तथा चिकित्सीय आदि समस्याओं से मुक्त हो। उन्होने वहॉ उपस्थित रेलकर्मियांे के सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन लोको पायलट एवं उनके परिवार को सभी सुविधाऐं व कार्य के दौरान तनाव मुक्त माहौल देने के लिए पूर्ण रूप प्रतिबद्ध है। सम्बोधन के दौरान उन्होनंे व्यक्तिगत रूप से परिवार के सदस्यों की समस्याओं को सुना तथा उनके शीध्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
सेमीनार में संरक्षा से जुड़ें अधिकारियों द्वारा लोको पायलट, सहायक शंटर एवं ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर तथा प्वांइट्समैन को सुरक्षित शंटिंग कार्य से संबंधित संरक्षा नियमों की जानकारी दी गई तथा वहॉ उपस्थित 70 कर्मचारियों को SPAD ’स्पैड’ ड्राइव के विषय पर सुरक्षित ट्रेन संचालन के संबंध में गहन काउंसिलिंग की गयी।
इस अवसर पर संरक्षा सलाहकार व अन्य रेल कर्मचारी उपस्थिति थे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण / मार्ग परिवर्तन निम्नवत्

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से गाड़ियों का निरस्तीकरण …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com