ब्रेकिंग:

पुष्पा 2′ से प्रेरित काली माँ के अवतार में दिखे शील वर्मा, ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ में आएगा जबरदस्त मोड़

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो किसी भी अभिनेता की प्रतिभा को नई चुनौती देते हैं और शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ ने शील वर्मा को ऐसा ही एक बेहतरीन मौका दिया। इस शो की कहानी के एक रोमांचक मोड़ पर जयवीर (शील वर्मा द्वारा अभिनीत किरदार) का किरदार एक दमदार परिवर्तन से गुजरने वाला है, जहाँ वे ‘पुष्पा 2’ फिल्म में अल्लू अर्जुन के काली माँ अवतार से प्रेरित हुए दिव्य रूप में नज़र आएँगे। इस ट्रैक में जयवीर चैना को अपहरणकर्ताओं से बचाने के लिए काली माँ के शक्तिशाली रूप में दिखाई देंगे।
शील वर्मा ने अपने इस अनोखे अनुभव को साझा करते हुए कहा, “जब मुझे पता चला कि मैं ‘पुष्पा 2’ फिल्म से प्रेरित यह अवतार धारण करने वाला हूँ, तो मैं इसे निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हो गया। मेरा नया किरदार देवी काली की शक्ति को आत्मसात कर हर बाधा को पार करता है, जो वाकई बहुत प्रभावशाली है। जब मैंने आईने में खुद को पहली बार इस दिव्य रूप में देखा, तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। इस किरदार के चलते सेट पर फैली ऊर्जा और इस किरदार की गहराई ने मुझे और अधिक शक्तिशाली और कहानी से जुड़ा हुआ महसूस कराया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी मेरे प्रदर्शन में वही जुनून और तीव्रता महसूस करेंगे, जो मैंने इसे शूट करते समय की।”
जयवीर के इस पहले कभी न देखे गए अवतार के साथ, ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ शो दर्शकों को रोमांच से भर देने का वादा करता है।
शो देखें हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।

Loading...

Check Also

पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी 34 पार्सल ऑफिस में लागू

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com