ब्रेकिंग:

जरूरतमंदों संग बांटी खुशियां : इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी ने अनोखे अंदाज में मनाये जन्मदिन !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : आशियाना, इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी ने एक सराहनीय पहल के तहत ब्रज की रसोई में आशीष श्रीवास्तव के पुत्र अथर्व श्रीवास्तव एवं संस्था में आई प्रेमलता धीमान का जन्मदिन जरूरतमंदों के बीच मनाकर एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की।

अनामिका गुप्ता नें बताया इस मौके पर सैकड़ों जरूरतमंदों को निःशुल्क पौष्टिक भोजन परोसा गया, जिसमें कढ़ी-चावल, केक, मिठाइयाँ, फल और टॉफियाँ शामिल थीं। संस्थापक विपिन शर्मा ने कहा, हम संस्था के हर सदस्य का जन्मदिन एवं बैवाहिक वर्षगांठ संस्था की तरफ से अकिंचन, निराश्रितों और बेसहारा बुजुर्गों-बच्चों के साथ मनाते है।

मीडिया प्रभारी दीपक भुटियानी नें कहा भूख सिर्फ पेट की आग नहीं, बल्कि यह मानसिक और भावनात्मक रूप से भी प्रभावित करती है।
संजय श्रीवास्तव नें बताया कि जन्मदिन के माध्यम से समाज में सेवा, प्रेम और करुणा का संदेश भी दिया गया। अमित गुप्ता बोले संस्था नियमित रूप से सेवा कार्यों में सक्रिय रहती है ! रामकुमार नें कहा कि अथर्व श्रीवास्तव के जन्मदिन को इस अनूठे अंदाज में मनाने की पहल ने समाज में दयालुता और परोपकार की भावना को और प्रबल किया। विकास पाण्डेय ने बताया कि रविवार के निःशुल्क भोजन में कढ़ी चावल सेक्टर- एम. रिक्शा कालोनी, रतन खंड पानी टंकी के पास स्थित झुग्गियों, निर्माणाधीन विद्यालय के श्रमिकों और उनके परिवारों, तथा जोन 8 के सामने की झुग्गियों में वितरण किया । इसमें करीब 1100 लोगों को भोजन वितरित किया गया।

निःशुल्क भोजन वितरण में रामकुमार, दीपक भुटियानी, संजय श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, विशाल सक्सेना, विकास पाण्डेय, अशोक कुमार, मुकेश कनौजिया, नबल सिंह, सूरज पाण्डेय, निशांत सिंह, पंखुड़ी श्रीवास्तव, आशीष कुमार ठाकुर,जतिन कुमार राजवंशी, नमन श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अथर्व श्रीवास्तव, दिव्यांशु राज, ध्रुब सक्सेना एवं प्रेम लता धीमान, अंकिता रॉय, अनामिका गुप्ता समेत कई समाजसेवियों ने योगदान दिया। संस्थापक विपिन शर्मा ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Loading...

Check Also

किसानों की उपज को संरक्षित करने के लिए भण्डारण की उचित व्यवस्था की जा रही : डॉ0 आशीष कुमार भूटानी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : वर्तमान समय में सरकारी समितियों के कार्यक्षेत्र में विस्तार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com