ब्रेकिंग:

शबीर अहलुवालिया कॉमेडी शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में मुख्य भूमिका निभाएंगे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : अपने खुशनुमा और पारिवारिक मनोरंजन के लिए लोकप्रिय चैनल, सोनी सब ने अपने आगामी रोमांटिक कॉमेडी शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ का दिलचस्प टीज़र जारी कर दिया है। यह शो ह्यूमर और भावनाओं का ताज़ा मिश्रण पेश करता है।

टेलीविज़न के चहेते स्टार शबीर अहलुवालिया इस अनोखे शो में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। टीज़र से ही यह साफ हो जाता है कि शबीर कुछ नया और अलग करने की चाह में हैं, और उन्हें यह नया अभूतपूर्व अवतार मिल भी गया है। वहीं इस बार शबीर अपनी पारंपरिक छवि को तोड़ते हुए एक अतरंगी, अप्रत्याशित और थोड़ा-सा गड़बड़ किरदार निभा रहे हैं। उनके फैंस लंबे समय से किसी नई और ताज़ा कहानी में उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे थे, और अब उन्हें मिलने वाला है एक खास तोहफा। ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ न सिर्फ शबीर के करियर का एक दमदार नया अध्याय है, बल्कि सोनी सब के विविधतापूर्ण कार्यक्रमों की लिस्ट में भी यह शो एक अनोखा स्थान बनाएगा।

सोनी सब के आगामी शो में युग सिन्हा की भूमिका निभा रहे, शबीर अहलुवालिया ने कहा, “मैं टेलीविज़न पर वापसी करके बेहद उत्साहित हूं, खासकर ऐसे किरदार के साथ जो मेरी अब तक निभाई गई किसी भी भूमिका से बिल्कुल अलग है। सालों तक ‘परफेक्ट हसबैंड’ या रोमांटिक हीरो की भूमिकाएं निभाने के बाद, मैंने जानबूझकर ऐसा किरदार चुना है जो कई पहलू और अनूठापन लिए हुए है। ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ सिर्फ एक किरदार की कहानी नहीं है, बल्कि ये एक दिलचस्प ‘ओपोज़िट्स अट्रैक्ट’ लव स्टोरी है, जिसमें एक बेतरतीब परिवार में होने का पागलपन और प्यार भी शामिल है।”

‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ जल्द ही आपके टेलीविज़न स्क्रीन पर रोशनी बिखेरेगा, केवल सोनी सब पर!

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश के कृषकों को आगामी सप्ताह हेतु मौसम आधारित कृषि परामर्श

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : क्रॉप वेदर वॉच गु्रप की वर्ष 2024-26 की द्वितीय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com