अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, मुंबई । कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई औरंगाबाद में डेरा डाल दिया है वहां से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष विलासराव अवताड़े कांग्रेस और इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं . लाल जी देसाई ने कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क कर जनसभाओ के माध्यम से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील जनता से की.
वहीं, चुनाव प्रबंधन देख रहे कमल कल्ला के नेतृत्व में जावेद कादरी मीनाक्षी जायसवाल और मधुलिका बरड़वा नायक और प्रेरक की भूमिका में सेवा दल के स्वम सेवकों को साथ लेकर लगभग 50 सीटों पर अपना पूरा फोकस कर दिया हैं।
चुनाव प्रबंधन देख रहे कमल कल्ला ने स्थानीय स्वयं सेवकों के साथ लगातार संपर्क और बैठक कर बूथ स्तर पर मतदाताओं से पक्ष में मतदान करवाने के लिए खास रणनीति पर काम कर रहे हैं।
लाल जी देसाई अपने सम्बोधन के दौरान स्थानीय मुद्दों के अलावा महाराष्ट्र और मुंबई से उद्योगों को षड्यंत्र के तहत बाहर भेजे जाने को लेकर मुखर होकर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन उद्योगों को बाहर जाने से मुंबई और महाराष्ट्र में बेरोजगारी बढ़ रही है. मुंबई पूरे देश के लाखों बेराजगारों को रोजगार देती है.