ब्रेकिंग:

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी पाल द्वारा बनारस स्टेशन के यार्ड की SPART एवं SPARMV का सघन निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने एवं दुर्घटनाओं के समय त्वरित और प्रभावी राहत पहुँचाने के लिये सोमवार 24 मार्च को वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल ने बनारस स्टेशन के यार्ड में रखी स्वचालित दुर्घटना राहत यान(SPART) एवं स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल यान (SPARMV) का सघन निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) अभिषेक राय, मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) सौरभ राठौर, सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष गुप्ता, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक ओमप्रकाश, बनारसकोचींग डिपो अधिकारी विनीत रंजन एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे ।

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल ने अपने निरीक्षण के क्रम में बनारस रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़ी दुर्घटना राहत यान(SPART) में उपलब्ध उपकरणों की गुणवत्ता और उपलब्धता का क्रमबद्ध निरीक्षण किया और पुराने और जटिल तकनीकी के उपकरणों यथा जैक, कटर मशीन, हाईड्रोलिक जैक, वेल्डिंग कटर, गैस कटर, पी सी पी कंट्रोल फोन, सेटेलाईट फोन, टावर लाइट एवं आधुनिक उपकरणों का परीक्षण किया । चिकित्साधिकारी डॉ ए के गुप्ता ने अपनी टीम के साथ स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल यान (SPARMV) में सूचीबद्ध चिकित्सकीय सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित की । दुर्घटना राहत यान में प्रयुक्त हुए नये आधुनिक उपकरणों एवं नई तकनीकी विशेषताओं वाले नए उपकरणों का प्रदर्शन इंजीनियरिंग, परिचालन, कैरेज/वैगन एवं विद्युत कर्षण विभागों के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों द्वारा किया गया ।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक उत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ स्टेशन परिक्षेत्र एवं लखनऊ–कानपुर पुल बायाँ किनारा रेलखंड का निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सोमवार दिनांक 24 मार्च को महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, नई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com