ब्रेकिंग:

रेल यात्रियों के मददगार बने सीनियर डीसीएम भूपेश यादव सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, श्रीगंगानगर : भारतीय रेलवे के “रेल मदद” ऐप के माध्यम से सहायता मांगने वाले यात्रियों को त्वरित गति के साथ सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध करवाने वाले वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर मंडल भूपेश यादव गुरुवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के महा प्रबंधक अमिताभ के हाथों सम्मानित हुए।
रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह – 2024 के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने इस अवसर पर “रेल मदद” ऐप के माध्यम से यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु मंडल रेल प्रबन्धक (बीकानेर) डॉ. आशीष कुमार की उपस्थिति में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक (बीकानेर) भूपेश यादव को शील्ड प्रदान की ।

उल्लेखनीय है कि “रेल मदद” ऐप के माध्यम से रेल यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध करवाने के क्रम में, बीकानेर रेल मंडल ने तीसरी बार यह शील्ड प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अवसर पर बीकानेर मण्डल को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये कुल 06 शील्ड मिली हैं। बीकानेर रेल मण्डल को निम्न क्षेत्रों में शील्ड मिली हैं :-

वाणिज्य – बेस्ट क्लीन कप (एनएसजी 1 से 6) ,वाणिज्य – रेल मदद शील्ड, विद्युत – सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम शील्ड,परिचालन – गतिशक्ति टर्मिनल व ट्रेफिक सुविधाएं कार्य शील्ड ,कार्मिक – कार्मिक शील्ड मिली हैं।
टिकिट चैकिंग कप भी मिला।वाणिज्य विभाग के सुखविन्दर सिंह टीटीआई/हिसार को संयुक्त रूप से टिकिट चेकिंग कप मिला है।

Loading...

Check Also

अदाणी फाउंडेशन ने ‘बटरफ्लाई इफेक्ट’ का किया अनावरण, महिला सशक्तिकरण पर राउंड टेबल चर्चा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले, अदाणी फाउंडेशन ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com