ब्रेकिंग:

धारा 370 के हटने से सुरक्षा व्यव्स्था में सुधार हुआ है तो गृह मंत्री अमित शाह को लाल चौक की यात्रा करनी चाहिए : राहुल गाँधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो चुका है। इस यात्रा के समापन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया है। इस दौरान राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की कई खुबियों को गिनवाया है। उन्होंने कहा कि देश भर में इस यात्रा को जो रिस्पॉन्स मिला है वो शानदार रहा। भारत के लोगों की ताकत का उदाहरण इस यात्रा के दौरान दिखा है।

उन्होंने कहा कि देश के किसानों और बेरोजगार युवा की समस्या को जानने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कई लोगों से मिलने का मौका मिला। पूरी यात्रा के दौरान मैंने लोगों से काफी कुछ सीखा है। इसे बयान करने के लिए शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य था कि भारत को एक साथ जोड़ा जाए, साथ लाया जाए। ये यात्रा नफरत, हिंसा के खिलाफ थी।

चीन को लेकर कही बड़ी बात

उन्होंने कहा कि आज के समय में कई पेट्रोलिंग पॉइंट चीन के कब्जे में हैं। चीन ने हमारी काफी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। मगर सरकार इस बात को स्वीकार नहीं कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी को लगता है हमारी जमीन पर कब्जा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात को स्वाकीर नहीं कर रही है। सरकार सच से दूर भाग रही है।

जम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर चिंता

उन्होंने कहा कि प्रदेश में धारा 370 के हटने से सुरक्षा व्यवस्था में हुए सुधार को लेकर उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के दावों से सरोकार नहीं रखते है। उन्होंने कहा कि टारगेट किलिंग हो या धमाके लगातार हो रहे है। सुरक्षा व्यव्स्था में सुधार हुआ है तो यहां खुद गृह मंत्री अमित शाह को लाल चौक की यात्रा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। लद्दाख में कई समस्याएं है, जिनका समाधान खोजने के लिए सरकार को सख्त और सकारात्मक कदम उठाने चाहिए। लद्दाख के लोग वहां की हालत से खुश नहीं है। 

बता दें कि यह यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और देशभर के 75 जिलों से गुजर चुकी है। सोमवार को राहुल गांधी श्रीनगर में एमए रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा आयोजित की जाएगी। इस जनसभा के लिए 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com