
राहुल वशिष्ठ, गाजियाबाद : गत रविवार को गाजियाबाद के मेरठ रोड पर ऋषिभाँचल पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन बहुत धूमधाम से मनाया गया | इस वार्षिक आयोजन को सफल बनाने के लिए कोतवाली गाजियाबाद की ए.सी.पी अंशु जैन और डिस्ट्रिक्ट कंस्यूमर डी.आर कमीशन के प्रेसिडेंट पी.के जैन और अन्य गणमान्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों की मौजूदगी रही |
कोतवाली गाजियाबाद की ए.सी.पी. अंशु जैन, पी. के जैन, ऋषिभाँचल पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष राकेश जैन,स्कूल की प्रधानाचार्य रेनू जैन और उपप्रधानाचार्य चारु शिखा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया |
कार्यक्रम में मंच का संचालन विधि त्यागी द्वारा किया गया | जैन मंदिर की संस्थापक बाल ब्रह्मचारिणी माँ श्री कौशल ने बच्चों, अतिथियों और सभी अभिभावकों को अपना आशीर्वाद दिया| माँ श्री कौशल ने लड़कियों को अच्छी और उच्च शिक्षा मिलने पर जोर दिया |
ऋषिभाँचल पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष राकेश जैन ने स्कूल को शुरू करवाने में योगदान देने के लिए माँ श्री कौशल का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा मिलने पर जोर दिया | राकेश जैन ने बच्चों के अच्छे और उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों में सकारात्मक सोच का विकास करने की अपील की |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के बच्चों ने अपनी पूरी भूमिका निभाई, बच्चों ने अनेक विभिन्न तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए| बच्चों के कार्यक्रम ने आयोजन में चार चांद लगा दिए | अपने बच्चों का कार्यक्रम देखकर अभिभावकों और अतिथियों का उत्साह देखते ही बनता था |
आयोजन को सफल बनाने लिए अशोक जैन, चक्रेश जैन,डी.के जैन , एन.सी जैन. प्रदीप जैन, विपिन जैन, रेनू जैन, प्राची जैन, दीपाली जैन, चारु शिखा, दीपा गुप्ता, पूनम शर्मा, राखी, प्रतिमा की गरिमामयी उपस्थिति रही.