
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, छिबरामऊ, कन्नौज : मंगलवार प्राथमिक विद्द्यालय, लड़ैता में शिक्षक संकुल की बैठक में ARP कुलदीप यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक बच्चों को टेबलेट से अभ्यास कराएं। जिससे असेसमेंट बाले दिन बच्चे टेबलेट पर कार्य कर सकें। बच्चों से आत्मीय संबंध बनाकर बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ा जाए।
जिन बिदद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र हैं वहां के बच्चों को नोडल शिक्षक से शिक्षण कार्य कराएं जिससे अगले वर्ष बच्चा कक्षा 1 के ससमय लक्ष्य हासिलकर सकें।

शिक्षक गौरव भदौरिया ने सर्बोत्तमम अकादमिक प्रयास पर विस्तृत चर्चा और अजय कुमार ने भाषा पर चर्चा करते हुए उच्चारण पर विशेष बल देने पर जोर दिया। शिक्षिका सीमा द्वारा भाषा एवं बिलोम शब्द पर मॉडल चर्चा की गयी।
रूबी ने गणित पर चर्चा करते हुए जोड़ व घटाना के मॉडल को प्रदर्शित कर चर्चा की।
बैठक में SHAKSHAK संकुल विनोद मिश्रा ने बेहतर मॉडल प्रदर्शन पर बधाई दी। आगे भी इसी तरह से मॉडल बनाकर प्रदर्शन पर जोर दिया जाएगा।
बैठक का संचालन शिक्षक संकुल अरुणेश चतुर्वेदी ने किया, बैठक में प्रभात दुबे, रावेन्द्र शुक्ला, गायत्री, गार्गी ,दिनेश, इंदुदीप, गीतिका मिश्रा, रूबी, सीमा यादव, गौरब भदौरिया आदि उपस्थित रहे !