ब्रेकिंग:

सवि ठाकुर बने ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो के मुख्य किरदार, निभाएंगे रुद्र का दमदार रोल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : सन नियो के शो ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ के प्रोमो ऑन एयर होने के बाद से ही दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। यह शो प्यार, पारिवारिक मूल्यों और गहरी भावनाओं से भरी एक दिल छू लेने वाली कहानी पेश करने जा रहा है। अब इस शो से जुड़ी एक और ख़ास खबर सामने आई है वो है प्रतिभाशाली अभिनेता सवि ठाकुर इस शो में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं। वह ‘रुद्र’ के किरदार में नजर आएंगे, जो अपनी शख्सियत, जुनून और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

रुद्र का किरदार निभा रहे सवि ठाकुर ने अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए कहा, “मैं रुद्र के किरदार में ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं! जिस क्षण मैंने कहानी सुनी, मुझे पता था कि यह कुछ खास है। रुद्र एक मजबूत इरादों वाला और महत्वाकांक्षी व्यक्ति है जो अपनी शर्तों पर जीवन जीना चाहता है और यही बात इस किरदार को रोमांचक बनाती है। वह ऐसा व्यक्ति है जो अपनी आज़ादी को महत्व देता है, लेकिन साथ ही पारिवारिक बंधन भी उसके लिए महत्वपूर्ण हैं। उसका संघर्ष,भावनाएं और उसके चुनाव ने मुझे वास्तव में इस भूमिका को चुनने के लिए आकर्षित किया है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह शो व्यक्तिगत सपनों और पारिवारिक अपेक्षाओं के बीच टकराव को खूबसूरती से दर्शाता है, जिससे बहुत से लोग जुड़ाव महसूस करेंगे। रुद्र की यात्रा भावनाओं, दुविधाओं और कई उतार-चढ़ाव से भरी है जो दर्शकों को बांधे रखेगी। मैं हर व्यक्ति तक रुद्र की कहानी पहुंचाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ। यह एक रोमांचक यात्रा होने वाली है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इससे उतना ही जुड़ेंगे जितना मैं जुड़ा हूँ!”

सवि ठाकुर अपनी बेहतरीन अदाकारी और प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में रुद्र का यह किरदार दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाला है। इस शो में इमोशन्स, रोमांस और फैमिली ड्रामा का एक खूबसूरत मिश्रण देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को कहानी से जोड़े रखेगा।

सवी के रूद्र के रूप में देखने के लिए देखें ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो जल्द ही, सिर्फ सन नियो पर!

Loading...

Check Also

रंग नहीं, काबिलियत है असली पहचान : रंग भेद को चुनौती देगा नया शो ‘जमुनीया’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : आज के दौर में, जहाँ महिलाएँ हर क्षेत्र में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com