
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : समांथा ने कहा, ‘जब मैंने इंडस्ट्री में एंटर किया था तो मैं 20 साल की थी। उस वक्त सक्सेस की पहचान थी कि आप कितना काम कर रहे हो। कितने प्रोजेक्ट्स आपके पास हैं। आप कितने ब्रांड्स एंडोर्स कर रहे हैं। कौन से ब्रांड्स आपको अपना फेस बनाना चाहते हैं। मैं बहुत खुश थी कि सभी मल्टीनेशनल ब्रांड्स मुझे अपना फेस बनाना चाहते हैं।’
समांथा ने आगे कहा, ‘लेकिन आज मुझे एहसास होता है कि मैं गलत नहीं हो सकती हूं। मैंने बिना सोचे समझे प्रोजेक्ट्स लेने से खुद को रोका। मुझे पता था कि मुझे वो करना होगा जिससे मुझे अच्छा फील हो। आज, मुझे लगता है कि उस सारी बकवास के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए जो मैंने यंग एज में की थी। मैंने कठिन तरीके से सीखा है। वे विज्ञापन बहुत पहले किए गए थे। मैंने पिछले साल ही लगभग 15 ब्रांड्स को मना कर दिया और छोड़ दिया। निश्चित रूप से करोड़ों-करोड़ों की रकम का नुकसान हुआ। अब जब भी कोई विज्ञापन होता है, तो मैं अपने ब्रांड को 3 डॉक्टरों से जांच के बाद ही उसको करती हूं।’