
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न श्रद्धा और भक्ति की दिव्यता की झलक लेकर अपने नए शो ‘शिर्डी वाले साईं बाबा’ के माध्यम से आ रहा है। अभिनेता विनीत रैना से बातचीत के मुख्य अंशः
साईं बाबा जैसे आध्यात्मिक और पूजनीय व्यक्तित्व के किरदार को निभाने का अनुभव कैसा रहा ?
सच कहूँ, तो यह सिर्फ एक किरदार नहीं है, बल्कि यह मेरे लिए एक दैवीय आशीर्वाद है। मुझे ऐसा लगता है कि यह भूमिका मैंने नहीं चुनी, बल्कि इस भूमिका ने मुझे चुना है।
क्या इस भूमिका को स्वीकार करने से पहले कोई हिचकिचाहट थी, खासकर इसकी भावनात्मक और आध्यात्मिक गहराई को देखते हुए ?
बिल्कुल, जब आप किसी ऐसे व्यक्तित्व को चित्रित कर रहे होते हैं, जिन्हें लोग पूजते हैं, तो यह बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होती है।
‘शिर्डी वाले साईं बाबा’ को अन्य आध्यात्मिक धारावाहिकों से क्या अलग बनाता है ?
यह शो चमत्कारों से कहीं आगे है। इसमें आम लोगों की ज़िंदगियों में साईं बाबा की शिक्षाओं से आए बदलाव की कहानियाँ शामिल हैं।
आप दर्शकों को शिर्डी वाले साईं बाबा के माध्यम से क्या संदेश देना चाहते हैं ?
मैं चाहता हूँ कि इस शो को देखकर लोग करुणा, निःस्वार्थ सेवा और प्रेम जैसे मूल्यों से दोबारा जुड़ें।
क्या शूटिंग के दौरान कोई ऐसा पल आया, जब आपने इस भूमिका की दिव्यता को महसूस किया ?
बहुत बार। जब भी कोई आशीर्वाद या भक्तों से जुड़ा दृश्य होता, तो मुझे एक अनजानी-सी शांति का अनुभव होता था।
आज के दर्शक, खासकर युवा वर्ग इस शो से खुद को जुड़ा हुआ पाएगा, ऐसा आपको क्यों लगता है ?
मेरा मानना है कि आज की युवा पीढ़ी शांति और अर्थ की तलाश में है। यह शो वही प्रदान करता है।
देखिए ‘शिर्डी वाले साईं बाबा’- हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर।