ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर-रेलवे द्वारा संरक्षा सेमिनार का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(परिचालन) विक्रम कुमार एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह की उपस्थिति में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददेशीय हाल में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ‘ग्रीष्मकाल एवं मानसून के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां’, ’वर्क साइड प्रोटेक्शन’ व ’यूएसएफडी’ विषयों पर‘‘ संरक्षा सेमिनार’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के सेमिनार के आयोजित होने से लाइन कर्मचारियों को नई तकनीक एवं नये पाठयक्रम की जानकारियॉ प्राप्त होती है। मण्डल में नियमित संरक्षा सेमिनार फील्ड स्तर पर भी समय-समय पर आयोजित किये जाये।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(इंफ्रा) भुवनेश सिंह ने कहा कि रेलवे लाइन पर बैलास्ट की पूर्ति समय से पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये एवं पैट्रोलमैन द्वारा ग्रीष्मकालीन पेट्रोलिंग के दौरान स्वयं को गर्मी से बचाव के साथ-साथ आवश्यक संरक्षा अनुरक्षण उपकरणों के साथ कार्य किया जाये।
सेमिनार में सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पीवे/प्रशिक्षण केन्द्र ऐशबाग अनुज कुमार गुप्ता ने ’ग्रीष्मकालीन पेट्रोलिंग’ एवं मनोरंजन यादव ने ’इंजीनियरिंग वर्क कैटेगरी’, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पीवे/यूएसएफडी अमित कुमार मल्ल ने ’’बेसिक यूएसएफडी’, सहायक मण्डल इंजीनियर/मैलानी प्रभात कुमार ने ’गीष्मकालीन सावधानियॉ’ तथा सहायक मण्डल इन्जीनियर/सीतापुर आर.के.मिश्रा ने ’एलडब्लूआर डिस्टेªसिंग’ आदि विषयों पर पावर प्वाइण्ट के माध्यम से प्रस्तुति दी तथा चर्चा के दौरान उपस्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पीवे, मेट, की-मैन, गेटमैन व ट्रैक मेन्टेनरों के प्रश्नों के उत्तर दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (द्वितीय), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय) व सभी रेलखण्डों के सहायक मण्डल इंजीनियर, सहायक संरक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।



Loading...

Check Also

क्षमता विकास कार्यशाला के दूसरे दिन डी.डी.यू.- जी.के.वाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को किया प्रशिक्षित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा राजधानी लखनऊ के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com