
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सुल्तानपुर : गुरुवार 17.04.2025 को सुल्तानपुर स्टेशन पर संरक्षा संगठन लखनऊ मण्डल द्वारा वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी समर्थ गुप्ता की अध्यक्षता में एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ परिचालन अधिकारी सामान्य पवनीश कत्तल एवं DEE RSO चिराग झा ने भाग लिया। संरक्षा सेमिनार में सभी विभागों के संरक्षा कैटेगरी के लगभग 80-85 स्टाफ सम्मिलित हुए । मण्डल से आए संरक्षा सलाहकारों ने विगत घटित दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए संरक्षित संचालन के नियम बताए साथ में स्टाफ कि संरक्षा सम्बन्धी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी किया गया।