
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : कोटा मंडल में पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने भरतपुर -कोटा रेलखण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया साथ ही उक्त खण्ड पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन भरतपुर, हिंडौन सिटी व सवाई माधोपुर स्टेशनों की प्रगति का भी निरीक्षण किया। जीएम ने निरीक्षण के दौरान गाड़ी संचालन से जुड़े सभी संरक्षा मानकों, ट्रैक, ब्रिजों, ओएचई एवं समपार फाटको का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल में कुल 17 स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है जिसमे भरतपुर 31.14 करोड़, हिंडौन सिटी 19.30 करोड़ एवं सवाई माधोपुर 43.2 करोड़ की लागत से किया जा रहा है इन स्टेशनों पर कार्य एडवांस स्टेज पर है।
महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय ने डीआरएम अनिल कालरा एवं संबंधित अधिकारियों के साथ भरतपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। भरतपुर स्टेशन पर नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय एवं टिकट बुकिंग कार्यालय का निरीक्षण किया। भरतपुर स्टेशन पर ट्रेन संचालन से जुड़े रूट रिले इंटरलाकिंग सिस्टम का भी निरीक्षण किया।
तत्पश्चात जीएम ने हिंडौन सिटी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया साथ ही स्टेशन यार्ड के प्वांट्स व क्रासिंग के संरक्षा मानकों का अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त स्टेशन परिसर में पौधारोपण किया और इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैकमेंटेनर कर्मचारियों से संवाद किया।
अंत में जीएम ने सवाई माधोपुर स्टेशन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही निर्धारित मानकों के साथ समय पर गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही माधोपुर में स्टेशन परिसर एवं लोको पायलट एवं गार्ड रनिंग रूम में रनिंग स्टाफ को प्रदत सुविधाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया।
महाप्रबंधक के निरीक्षण के दौरान डीआरएम अनिल कालरा सहित प्रमुख मुख्य इंजीनियर आशुतोष, प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर एकनाथ मोहकर, प्रमुख मुख्य विधुत इंजीनियर मुकेश एवं मंडल के संबंधित विभागों के शाखा अधिकारीगण मौजूद रहे