सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : छावनी परिषद लखनऊ द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की स्मृति में एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में “रन फॉर यूनिटी” आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारत की एकता के पीछे दूरदर्शी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने के लिए समर्पित रहा।
यह दौड़ मंगलवार सुबह 8:00 बजे से कस्तूरबा रोड पर स्थित विजय पार्क से प्रारंभ होकर कस्तूरबा पार्क में समाप्त हुई। इसमें युवा महिला, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग एवं 12 से 18 आयु के बच्चों समेत लगभग 1200 लोगों ने प्रतिभाग किया।
श्रेणीवार विजेताओं के नाम :-
सामान्य श्रेणी – पुरुष वर्ग में प्रद्युम्न यादव एवं महिला वर्ग में रिंकी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि प्रियंका एवं निरंकुश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस श्रेणी में रेनु एवं विशाल तृतीय स्थान पर रहे।
वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी – पुरुष वर्ग में सतेंद्र एवं महिला वर्ग में वंदना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अपाला एवं केडी तिवारी दूसरे स्थान पर रहे। इस श्रेणी में मोना एवं अजय कुमार को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।
दिव्यांग बच्चों में आलोक, समी एवं मोसिम को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।
12 से 18 वर्ष की आयु श्रेणी में बालिका वर्ग में श्रेया एवं बालक वर्ग में सिद्धांत को प्रथम जबकि अविका एवं हर्ष को द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इसी वर्ग में मानसी एवं सक्षम ने तृतीय स्थान प्राप्त किए।
श्रीमती भावना सिंह, प्रधान निदेशक, रक्षा संपदा, मध्य कमान, मुख्य अतिथि रही। श्रीमती भावना सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम के समापन में उन्होंने विजेताओ को पुरस्कृत करके हौंसला अफजाई किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान रक्षा संपदा, मध्य कमान के निदेशक श्री एन वी सत्यनारायण, श्री डी एन यादव, श्रीमती प्रोमिला जयसवाल, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद लखनऊ, उपनिदेशक श्री अजय कुमार एवं श्री उमेश पारीक, श्री आर० पी० सिंह, उप मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद लखनऊ एवं रक्षा सम्पदा कार्यालय लखनऊ के समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शेखर हॉस्पिटल, इंदिरा नगर, तथा विनायक हॉस्पिटल, बिजनौर ने विशेष मेडिकल कैंप लगाकर एवं स्टाफ नियुक्त कर चिकित्सीय सहयोग प्रदान किया।