ब्रेकिंग:

RRB, SSC और UPSC के जरिए 4.75 लाख पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया पर केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब

लखनऊ। रेलवे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग और संघ लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रियाओं में फंसे करीब 4 लाख 75 हजार पदों को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने जवाब दिया है। गुरुवार को राज्य सभा में केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार इन भर्तियों में आ रही अड़चनों को दूर करने का प्रयास कर रही है।

भर्तियों में लग रहे लंब समय को लेकर राज्य सभा में एक सदस्य के प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि साल 2019-20 के दौरान मुख्य रूप से तीन भर्ती एजेंसियों – रेलवे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग और संघ लोक सेवा आयोग ने 134785 पदों को भरने की अनुशंसा की थी।

तीनों एजेंसियों के जरिए खाली पदों का विवरण देते हुए मंत्री ने बताया कि यूपीएससी के तहत 4399 पद, एसएससी के तहत 13995 पद और आरआरबी के जरिए 146391 पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि एसएससी और आरआरबी के अलावा विभिन्न विभागों और रक्षा मंत्रालय में करीब 341907 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

सरकार के सभी विभागों व मंत्रालयों को सलाह दी गई है सीधी भर्ती के लिए उपयुक्त एजेंसी जैसी यूपीएससी और एसएससी का ही चयन करें, जिससे कि भर्ती प्रक्रिया को समय सीमा के अंदर पूरा किया जा सके।

जनवरी 2020 में सभी विभागों और मंत्रालयों से निवेदन किया गया है खाली पदों को भरने के लिए चली भर्ती प्रक्रिया को समय से पूरा किया जाए।

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि संसद के बजट सत्र का दूवरा चरण 2 मार्च से शुरू होगा और 3 अप्रैल तक चलेगा। इससे पहले संसद का बजट सत्र 11 जनवरी को शुरू हुआ था जो कि 11 फरवरी को स्थगित हो गया था।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com